This is made from Desi Cow’s Ghee and medicines. The woman becomes able to conceive by destroying all the vaginal disorders, pancreatic vaginal and acute vaginal disorders.
इस घृत को नित्य प्रति सेवन करने से मनुष्य में स्त्री समागम करने की शक्ति बढ़ती है और वह वीर, मेधावी तथा सुन्दर, पुत्रोत्पादन मंे समर्थ होता है। जिस स्त्री का गर्भ स्थिर न रहता हो, जो मृत पुत्रों को जन्म देती हो या जिसके बच्चे थोड़ी उम्र में ही मर जाते हों या जिसके कन्या ही कन्या उत्पन्न होती हों उसके लिये यह घृत अत्यन्त हितकारी है। यह घृत योनि दोष, रजोदोष, गर्भस्राव और ग्रह दोषों को नष्ट करता है तथा इसके सेवन से आयु बढ़ती और सन्तान वृद्धि होती है। इसे सेवन करने से स्त्रियों का योनिशूल, योनि विभ्रंश, योनि का बाहर निकल आना, विवृता योनि, पित्तदूषित योनि और षण्ढ़ योनि आदि समस्त योनिविकार नष्ट होकर स्त्री गर्भ धारण करने योग्य हो जाती है।
There are no reviews yet.